Good Friday Quotes in Hindi: Good Friday 2024
Good Friday Quotes in Hindi
प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,सदा आपके ऊपर बनी रहे,आप यूं ही मुस्कुराते रहें।गुड फ्राइडे
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन हैशिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन हैनेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!हेप्पी गुड फ्राइडे
अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.गुड फ्राइडे
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।May God Bless YouHappy Good Friday
जिस दिन से हमारा मन परमात्मा को याद करने,और उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा,उस दिन से हमारे जीवन की सारी परेशानियां,हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।गुड फ्राइडे
प्रभु यीशु के चरणों की धुल हैं हम,प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम,इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने के लिए,हमारे पापों को प्रभु यीशु ने अपनाया है।देखो आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया है।गुड फ्राइडे
कैसे कह दूं कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो गई,मैं जब भी रोया,मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई,Wish You A Very Happy Good Friday.
चर्च को फूलों से सजाया है,गमों को उसने मिटाया है,भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,सही राह पर उन्होंने लाया है,Wish You A Very Happy Good Friday