Happy Holi 2024 Wishes: इन खूबसूरत संदेश जरिए अपनों को दीजिए होली की बधाई

Happy Holi 2024 Wishes: Holi Wishes, Quotes In Hindi: पूरे देश में होली की धूम नजर आ रही है,  रंगों का उत्सव होली एक सांस्कृतिक,धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है, अगर आप भी होली के शुभ मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो होली के अवसर आप एक दूसरों को होली की शुभकामना संदेश भेजकर रंगों के उत्सव को बड़े उमंग और उत्साह के साथ मनाएं.

Happy Holi 2024 Wishes

Happy Holi 2024 Wishes

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ।
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
फाल्गुन  की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
होली की शुभकामनाएं !
कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, राधा-कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार  
होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
उठाकर हाथों में पिचकारी,
कृष्ण जी के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली।
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं। 
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
Happy Holi 2024
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की चोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगाकर रंग, और कहकर
त्योहार ये रंग का,
त्योहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दोगुना मजा है यार के संग का!
होली मुबारक हो
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी
ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे
आपको आनेवाला हर पल
हैप्पी होली 2024
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
Happy Holi 2024
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की चोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगाकर रंग, और कहकर
त्योहार ये रंग का,
त्योहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दोगुना मजा है यार के संग का!
होली मुबारक हो
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी
ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे
आपको आनेवाला हर पल
हैप्पी होली 2024
रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की शुभकामनाएं
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
Happy Holi 2024
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो होली का त्योहार
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।
 
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली 2024
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला।
HAPPY HOLI 2024
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो होली का त्यौहार
काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगो की बहार होती
काश होली के रंगो से ज्यादा ज़िन्दगी रंगीन होती।
रंगो की फुवार हैं, गीत की बहार हैं
बनता जो प्यार हैं, होली का त्यौहार हैं।
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली 2024
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली 2024
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी होली की शुभकामनायें
फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की शुभकामनायें
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं
राधा का रंग कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जाट ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार
Previous Post Next Post
close