Gudi Padwa 2024 Wishes : गुड़ी पड़वा के शुभकामना संदेश; हैप्पी गुड़ी पड़वा!

Gudi Padwa 2024 Wishes : Gudi Padwa Wishes In Hindi: गुड़ी पड़वा को भारत में एक खास दिन माना जाता है। जी हां, भारत के कई हिस्सों में इसे दिन को नए साल यानी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। खासकर मराठी लोग गुड़ी पड़वा दिन को नए साल की शुरुआत के रूप में मानते हैं, अगर आप भी गुड़ी पड़वा के शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, ये सन्देश आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों मै शेयर कर सकते है .

Gudi Padwa 2024 Wishes

Gudi Padwa 2024 Wishes 

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं,
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,
पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह,
इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
नया दिन, नई सुबह,
चलो मनाएं एक साथ,
है यही गुड़ी का पर्व,
दुआ करें हम रहें सदा साथ...
हैप्पी गुड़ी पड़वा
वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार,
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार,
मौसम ही कर देता नव वर्ष का सत्कार.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आए खुशियां और दूर जाए गम,
प्रकृति की लीला है हर तरफ छाई,
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,
हम यूं ही गुड़ी पड़वा का पर्व नहीं मनाते,
हिंदू धर्म में यह त्योहार प्रकृति के बदलाव से आते.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
चारों तरफ हो खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां,
द्वारे सजती रंगोली की सौगात
आसमान में दिखे पतंगों की बारात
मुबारक हो आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे मराठी नव वर्ष।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए साल का इंतजार।
लाएं खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुड़ी पड़वा की शुरुआत।
हैप्पी गुड़ी पड़वा।
Previous Post Next Post
close