Happy Diwali 2024 Wishes: इन संदेशों के साथ अपने प्रियजनों को भेंजे दीपावली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2024 Wishes: Diwali Messages, Diwali Wishesh, Best Deepawali Wishes, Happy Diwali Wishes, Messages, Quotes in Hindi.

Happy Diwali 2024 Wishes

Happy Diwali 2024 Wishes

“दीवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे, 
और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। 
आने वाला साल आपको सब ख़ुशी प्रदान करे| शुभ दीपावली

रंगोली और दीयों से सजे घरों में,

भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,

और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।

दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं! 

“दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। शुभ दीपावली!

दीपों का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाये खुशियां हजार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

दिवाली पर है यही शुभकामना।

जगमग जले ये सुंदर दीप,

चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,

मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर

होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

प्यार की बंसी बजे,

प्यार की बजे शहनाई.

खुशियों के दीप जले,

दुख कभी न ले अंगड़ाई।

शुभ दीपावली।।

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।

सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।

माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।

शुभ दीपावली।।

श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।

धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।

मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।

शुभ दीपावली।।

दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं

दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं

खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं

देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

आया-आया दिवाली का त्योहार लाया

संग अपने खुशियों की सौगात लाया

दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

रंगोली बना कर, फूल सजा कर

दीये जला कर, मिठाई खा कर

खुशियां आज मनाना जी

हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार

जीवन में आएं खुशियां अपार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

शुभ दिवाली 

दिवाली आई, संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई

क्योंकि इसी में है आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

दिवाली में दीपों का दीदार हो 

और संग में खुशियों की बौछार हो

आपको और आपके घर वालों के

चेहरे पर हर वक्त सिर्फ मुस्कान हो।

शुभ दीपावली

खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीए की रोशनी से

सब अंधेरा दूर हो जाए

दुआ है कि आप जो चाहो

वो सब खुशी मंजूर हो जाए।

हैप्पी दिवाली

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना

जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना

दुख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना

यह दिवाली बस खुशियों से मनाना।

शुभ दीपावली 

सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो

बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले

ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो

दिवाली की बधाइयां!

जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली,

वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली।

Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो

पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो

ऐसी आए झूम के ये दीवाली

हर तरफ खुशियों का मौसम हो।

शुभ दीपावली

 

Previous Post Next Post
close