International Nurse Day 2024 Wishes : इन मैसेज के साथ भेजें अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामना!

International Nurse Day 2024 Wishes

International Nurse Day 2024 Wishes: हर साल अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई यानि आज के दिन मनाया जाता है, दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) की बर्थ एनीवर्सरी के मौके पर हम नर्सेस डे मनाते हैं. अगर आपके परिवार में कोई नर्स है, आपके परिचित में है या फिर सामान्य तौर पर भी आप सभी को नर्स दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए शुभकामना संदेश आपके काम आएंगे.

International Nurse Day 2024 Wishes

तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,

हर काम तेरा कमाल है

है तहेदिल से आभार तुम्हारा,

तू इंसानियत की मिसाल है!

International Nurses Day 2024

अपनी हर तकलीफ को भुलाकर दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं, अपने जख्मों को छोड़कर नर्स दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं. नर्स दिवस की शुभकामनाएं!

जीवन की डोर हो तुम

जीवन संचार हो तुम

करती नैया पार हो तुम

नर्स नहीं भगवान हो तुम!

international nurses day 2024

ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी, नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन को दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी. नर्स दिवस की शुभकामनाएं! 

ना रातों को सो रही हो,

ना अपने दुखो में रो रही हो।

निजी सुखो को त्याग कर,

है देश से जुड़ाव तुम्हारा।

बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,

है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा!

international nurses day 2024

सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी नर्स बहनों को नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. 

ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में

जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी

नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन को

दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी!

international nurses day 2024

सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना भेद, भाव के ख्याल रखती हो है जनमानस से लगाव तुम्हारा. नर्स दिवस की शुभकामनाएं!

तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

कहने को तो नर्स सब कहते हैं

पर मेरे लिए तुम ही हो भगवान!

international nurses day 2024

बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते हैं लेकिन वो साथ हर बार देती है, अपनी सेवा से नर्स समाज को उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती हैं. नर्स दिवस की शुभकामनाएं! 

सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,

निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा

बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,

है जनमानस से लगाव तुम्हारा।

international nurses day 2024 

दूसरों की सेवा में स्वयं को समर्पित करना आसान नहीं है। केवल आप जैसी समर्पित नर्स ही ऐसा उल्लेखनीय कार्य कर सकती है। आपको नर्स दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

 हम अक्सर उन नर्सों के प्रयासों और सेवाओं को स्वीकार करने में विफल रहते हैं जो दूसरों की सेवा में अपना दिल और आत्मा लगा देती हैं। आपकी अद्भुत सेवाओं के लिए धन्यवाद. आपको नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 

कठिन राह है कठिन क्षेत्र है,

फिर भी तुम डटी हो,

कौन-सी ऐसी बाधा है,

जिससे तुम पीछे हटी हो।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2024! 

Previous Post Next Post
close