Happy Father's Day 2024 Wishes | फादर्स डे पर खूबसूरत विशेज, कोट्स

Happy Father's Day 2024 Wishes: Happy Father's Day Wishes In Hindi फादर्स डे पर अपने पिता को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए स्पेशल फील कराएं, भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं.

Happy Father's Day 2024 Wishes

Happy Father's Day 2024 Wishes

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।
हैप्पी फादर्स डे 
हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।
हैप्पी फादर्स डे 
बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं
वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
हैप्पी फादर्स डे
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
Happy Father's Day
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा
निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है
Happy Father's Day Dear Papa
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया 'पिता' जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी
Happy Father's Day 2024
चुपके से एक दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
Happy Father's Day Dear Papa
मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में.
Happy Father's Day Dad
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
हैप्पी फादर्स डे पापा
एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा !
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा

Previous Post Next Post
close