Wedding Invitation Message in Hindi | शादी के खूबसूरत आमंत्रण संदेश

Wedding Invitation Message in Hindi:- अगर आप भी शादी के कार्ड पर कुछ शानदार आमंत्रण संदेश लिखवाना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं। आइये जानते हैं कुछ दिलचस्प वेडिंग सन्देश।

Wedding Invitation Message in Hindi

Wedding Invitation Message in Hindi 

भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर आपको बुलाने को।
हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना
शुभ विवाह पर आने को!

नाचेंगे और गाएंगे
चाचू की शादी में धूम मचाएंगे,
आप सब जलूल जलूल आना
मेरे चाचू की शादी में!

मंगल परिणयोत्सव की मधुर वेला पर
आपको सादर आमंत्रित करते हैं,
कृपया आप पधारे और नव-युगल को
शुभ आशीर्वाद प्रदान कर हमें अनुग्रह करें!


आस लगाए बैठे हैं, शादी में आप पहुंचे सपरिवार।
स्वागत को तैयार हैं, हम पूरे परिवार!

कोमल मन है राह कठिन है, दोनों हैं नादान।
मंगलमय हो जीवन इनका,
सहपरिवार आकर दीजिए
आप भी अपना आशीर्वाद!

पलक पर चांद उतरेगा और सितारे मुस्कुराएंगे
हमें ख़ुशी तब होगी जब,
आप हमारी दीदी की शादी में आएंगे!

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

नमस्कार!

आप हमेशा हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहे हैं। आपको यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरी / मेरे पुत्र-पुत्री (नाम) की शादी अगले महीने सम्पन्न होना निश्चित हुआ है।

हम आपको इस विवाह समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। आपकी उपस्थिति इस विवाह को और अधिक विशेष बना देगी!

तारीख-  21 जून, 2024
स्थान-
समय- संध्या 7 बजे

आकांक्षी,
समस्त सिंह परिवार।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

।। मांगलिक कार्यक्रम ।।
शुक्रवार 21 फरवरी 2020
सगाई.............................दोपहर 12:00 बजे
प्रीतिभोज .......................दोपहर 1:30 बजे
सोमवार 2 मार्च 2020
घुड़चढ़ी .......................... शाम 4:30 बजे
बारात प्रस्थान....................शाम 5:00 बजे 

Previous Post Next Post
close