Hanuman Quotes in Hindi | हनुमान जी के सुविचार

Hanuman Quotes in Hindi

Hanuman Quotes in Hindi:- पवन पुत्र, अंजनी सूत, केसरी नंदन, महावीर आदि अनेक नामों से अपने बजरंगबली को जाना जाता है, अगर आप भी हनुमान भक्त हैं और अपनों को मैसेज के माध्यम से सुविचार भेज सकते है.

Hanuman Quotes in Hindi 

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदाधारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वह हनुमान है, जय बजरंगबली।

भूत पिशाच निकट नहीं आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।

ज्ञान, गुण, बल और भक्ति अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं, तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते हैं।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना।

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुति नंदन दुख भंजन, करूं मैं आपको दिन-रात वंदन।

दुख और कष्टों का नाश होता है, जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है, प्यार से भजे जो कोई उसका नाम, सब संकट का विनाश होता है।

भक्त ना होई हनुमान समाना, राम काज से परमार्थ जाना
हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा, राम पद अनुराग मोहि दीन्हा।

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।

हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे। माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल
जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल।।

बजरंग रखना सदैव ध्यान
जीवन में ना कोई संकट आवे
तू ही तो है बस एक महान
बजरंग रखना मेरा ध्यान।।


दुख दरिद्र निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे।।

दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं
दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है।।

बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !

क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम,
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम !

ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा,
जिस हाल में बालाजी आप रखें,
हँसकर जिन्दगी जी लूंगा !

Previous Post Next Post
close