World Laughter Day 2024 Wishes : वर्ल्ड लाफ्टर डे, इन संदेशों को भेजकर अपने दोस्तों को भी हसाओ

World Laughter Day 2024 Wishes: Happy Laughter Day 2024 Hindi Wishes, Quotes, Messages, Whatsapp Status 

World Laughter Day 2024 Wishes

इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को हंसने के प्रति जागरूक करना है. सभी जानते ही है कि हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसलिए इंसान को हमेशा हंसते रहना चाहिए, इस मौके पर आप नीचे दिए गए संदेश दोस्तों को भेज सकते है.

World Laughter Day 2024 Wishes

दुनिया में हंसी और खुशी से बड़ी कोई भी दूसरी शक्ति नहीं है,
ये शक्तियां इंसान को बड़े-बड़े खौफ से बचा लेती हैं।
World Laughter Day 2024
केवल एक क्षण के लिए ही सही,
किसी के चेहरे की मुस्कान बनकर देखें।
World Laughter Day 2024
एक अच्छी हंसी, एक घर में
धूप की किरण जैसी है।
World Laughter Day 2024
आप जब भी हंस सकें, जरूर हंसें, 
यह एक सस्ती मगर कारगर दवा है. 
World Laughter Day 2024
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं, 
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने न दें
World Laughter Day 2024
हंसी एक दर्द निवारक दवाई है
खुलकर जीने से आपका दिन स्वस्थ रहता है
हंसते हंसाते रहो
World Laughter Day 2024
हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है 
और हंसकर किया हुआ काम 
आपकी पहचान बढ़ाता है. 
World Laughter Day 2024
जब हास्य खत्म हो जाता है,
सभ्यता खत्म हो जाती है।
विश्व हास्य दिवस 2024
केवल एक क्षण के लिए ही सही,
किसी के चेहरे की मुस्कान बनकर देखें।
World Laughter Day 2024
Previous Post Next Post
close