Siblings Day Wishes in Hindi:- हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे (Siblings Day) मनाया जाता है, इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे को प्यार भरी शुभकामनाएं देते हैं और इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस के जरिए अपने भाई या बहन को सिबलिंग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Siblings Day Wishes in Hindi
मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है,पीछे हटने का भाई नाम नहीं लेता है,खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा,इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.हैप्पी सिबलिंग डे
जब भी मुसीबत का साया मेरे ऊपर मंडराता है,तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है.सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का भाई नाम नहीं लेता है,
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है.
हैप्पी सिबलिंग डे