Rani Lakshmi Bai Quotes In Hindi : रानी लक्ष्मी बाई के नारे ओर विचार

Rani Lakshmi Bai Quotes In Hindi

Rani Lakshmi Bai Quotes In Hindi : Rani Lakshmi Bai Quotes In Hindi, Jhansi Ki Rani Laxmi Bai Quotes, Jhansi Ki Rani Laxmi Bai Shayari.

Rani Lakshmi Bai Quotes In Hindi  

दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी,

चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।

मातृभूमि के लिए झांसी की रानी ने जान गवाई थी,

अरि दल कांप गया रण में, जब लक्ष्मीबाई आई थी।

हर औरत के अंदर है झाँसी की रानी,

कुछ विचित्र थी उनकी कहानी

मातृभूमि के लिए प्राणाहुति देने को ठानी,

अंतिम सांस तक लड़ी थी वो मर्दानी।

रानी लक्ष्मी बाई लड़ी तो,

उम्र तेईस में स्वर्ग सिधारी

तन मन धन सब कुछ दे डाला,

अंतरमन से कभी ना हारी।

मुर्दों में भी जान डाल दे,

उनकी ऐसी कहानी है

वो कोई और नहीं,

झांसी की रानी हैं

अपने हौसले की एक कहानी बनाना,

हो सके तो खुद को झांसी की रानी बनाना।

Jhansi Ki Rani Slogans

 "मै अपने झांसी का आत्म समर्पण नही होने दूंगी"


'मैदाने जंग मे मारना है , फिरंगी से नही हारना है' 


 'मेरे स्वर्गीय पति ने शान्ति की कला पर अपना ध्यान समर्पित किया' 


'हम सब एक साथ ग्वालियर मे अंग्रेजों पर हमला करेंगे '


'हम स्वयं को तैयार कर रहे है , यह अंग्रेजो से लड़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है '


'यह सभी को पता है ये अंग्रेज , सभी धर्म के खिलाफ है ' 


'यदि युद्ध के मैदान मे हार गये और मारे गए तो निश्चित रूप से मोक्ष प्राप्त करेंगे '


'हम आजादी के लिए लड़ते है अगर कृष्ण के शब्दो मे कहें तो , हम विजयी होंगे तो विजय के फल का आनन्द लेंगे'

Previous Post Next Post
close