Narasimha Jayanti Wishes in Hindi | भगवान नरसिंह जी की जयंती की शुभकामनाएं संदेश

Narasimha Jayanti Wishes in Hindi: भगवान नरसिंह जी की जयंती इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज के जरिए अपने प्रियजनों को नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Narasimha Jayanti Wishes in Hindi

Narasimha Jayanti Wishes in Hindi

बैरागी बने तो छूटे जग,
संन्यासी बने तो छूटे तन,
नरसिंह से जो प्रेम हो जाए,
तो छूटे आत्मा के सब बंधन.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
भगवान नृसिंह का चिंतन सदा मन में रहे,
उनके चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे जीवन में दुख आए या सुख रहे,
होंठों पर सदा भगवान नरसिंह का नाम रहे.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
नरसिंह से ही सृष्टि है, उनसे ही शक्ति है,
अति आनंद तो सिर्फ नरसिंह की भक्ति में है,
भक्तों के बिना कुछ कहे वो सब समझ जाते हैं,
बस उनके चरणों में शीश झुकाने जरूरत है.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
जो कुछ तेरे दिल में है,
सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हल हाल पर,
भगवान नरसिंह की नजर हैं.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या कश्ती में,
भीड़ में रहो या अकेले में,
सदा मस्त रहो नरसिंह की भक्ति में.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
आप सभी को श्री नरसिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं…
भगवान विष्णु के अवतार प्रभु नरसिंह आप सभी के कष्टों को हर कर सबका मंगल करें.
भगवान विष्णु के अवतार प्रभु नरसिंह
हम सब के कष्टों को हर कर सबका मंगल करें।
श्री नरसिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
शक्ति तथा पराक्रम के देवता
भगवान नरसिंह
की जयंती पर कोटि-कोटि वंदन.
भक्त प्रहलाद के आराध्य, भगवान श्री हरि के चौथे अवतार
और आसुरी शक्ति का विनाश करने वाले भगवान नरसिंह जी
की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
“दैत्यराज हिरण्यकशिपु के अत्याचारों से अपने भक्त की रक्षा करने वाले
भगवान नरसिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं …।”
“नरसिंह अवतार लेकर दैत्यराज हिरण्यकशिपु का वध कर धर्म कि रक्षा करने वाले भगवान नरसिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं …।”
“भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नरसिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं …।
"दैत्यराज हिरण्यकशिपु के अत्याचारों अपने भक्त की रक्षा करने वाले भगवान नरसिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ...।" 
Previous Post Next Post
close