Happy Mother's Day 2024 Wishes: इन खास संदेशों के जरिए कहें हैप्पी मदर्स डे!

Happy Mother's Day 2024 Wishes: Happy Mothers Day Wishes in Hindi: दुनियाभर के तमाम देशों में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन हर मां को समर्पित है, इस दिन को मनाने के पीछे मां की निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले उन्हें सम्मान और धन्यवाद देना है, इस मदर्स डे आप अपनी मां के लिए कुछ चाहे ना करें लेकिन उन्हें प्यार से हैप्पी मदर्स डे कहना ना भूलें, अगर आप मां को Happy Mothers Day कहने के लिए Wishes और Message तलाश रहे हैं तो नीचे दिए गए संदेश आपके काम हैं, जो उनके होंठों पर मुस्कुराहट और आंखों में खुशी लेआएंगे.

Happy Mother's Day 2024 Wishes

Happy Mother's Day 2024 Wishes

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
Happy Mother’s Day
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना। बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।
Happy Mother’s Day
मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
Happy Mother’s Day
मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है।
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।
Happy Mother’s Day
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है कि मां के चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
Happy Mother’s Day
रब ने मां को यह आजमत कमाल दी
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
मां के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी
कि जन्नत उठाकर माँ के कदमों में डाल दी!
Happy Mother’s Day
मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उम्र!
Happy Mother’s Day 2024
चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां।
आई लव यू मां
उसके होंठो पर कभी बदुआ नहीं होती
बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे 
रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी
मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी।
माँ आप बेस्ट हो ।
मां तेरे ही आंचल में गुजरा बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर खूबसूरत याद
तू ईश्वर का दिया अनमोल तोहफा
तू नहीं तो मैं हूं क्या।
हैप्पी मदर्स डे 
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान!
Mother’s Day 2024 Wishes
मुझे इतनी ‘फुर्सत’ कहां कि मैं तकदीर
का लिखा देखूं, बस अपनी मां की
मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूं
कि मेरी तकदीर बुलंद है!
Happy Mother’s Day
रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां!
Happy Mother’s Day
Previous Post Next Post
close