Happy Mahavir Jayanti 2024 Wishes: जैन धर्म के सबसे प्रमुख पर्व के मौके पर यहां से दोस्तों और रिश्तेदारों को महावीर जयंती के आकर्षक शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Happy Mahavir Jayanti 2024 Wishes
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है।हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास करके देवत्व प्राप्त कर सकता है।महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया।उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदनउनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
क्रोध को शांति से जीतें,दुष्ट को साधुता से जीतें,कृपण को दान से जीतेंऔर असत्य को सत्य से जीतें।महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
महावीर जिनका नाम हैपालीताना जिनका धाम हैअहिंसा जिनका नारा हैऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है।महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सिद्धों का सार, आचार्यों का साथसाधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचारयही है भगवान महावीर का सार ।महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदनउनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
आत्मा अकेले आती हैअकेले चली जाती है,न कोई उसका साथ देता हैन कोई उसका मित्र बनता है।Happy Mahavir Jayanti!