Happy Mahashivratri 2024 Wishes: इन पावन संदेशों से दें शिवभक्तों को महाशिवरात्रि शुभकामनाएं

Happy Mahashivratri 2024 Wishes: Happy Mahashivratri Wishes in Hindi: इस बार 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है, आप भी इस मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की आकर्षक तस्वीरों के साथ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Happy MahaShivratri 2024 Wishes

Happy MahaShivratri 2024 Wishes

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर
महादेव की महाशिवरात्रि आई है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया, ॐ नमः शिवाय !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी,
वरना मेरी कोई औकात नहीं जय श्री महाकाल।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उन शिव जी के चरण में,
बने उन शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
ॐ नमः शिवाय!
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
आज जमा लो भांग का रंग,
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर,
जीवन में भर जाये नयी उमंग।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ॐ नमः शिवाय गाओ चारो ओर।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
एक लोटा हो जल की धार,
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
Previous Post Next Post
close