Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes: Krishna Janmashtami Wishes in Hindi : हर साल कृष्ण जन्मोत्सव का ये पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के खास मौके पर अपने प्रियजनों बधाई देने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं.
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएंआप खुशियों के दीप जलाएंपरेशानी आपसे आंखे चुराएकृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएंकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं
हाथी घोड़ा पालकीजय कन्हैया लाल कीजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारीहे नाथ नारायण वासुदेवायएक मात्र स्वामी तुम सखा हमारेहे नाथ नारायण वासुदेवाशुभ और मंगलमय जन्माष्टमी
गोकुल में उनका निवासकरते हैं गोपियों के संग रासदेवकी और यशोदा हैं जिनकी मैयाऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैयाजन्माष्टमी मंगलदायक हो
राधा की भक्तिमधुर मुरली की मिठासमाखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खासहैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
माखन चोर नंद किशोरबांधी जिसने प्रीत की डोरहरे कृष्ण हरे मुरारीपूजती जिन्हे दुनिया सारीआओ उनके गुण गाएंसब मिल के जन्माष्टमी मनाएंहैप्पी जन्माष्टमी !
माखन चुराकर जिसने खायाबंसी बजाकर जिसने नचायाखुशी मनाओ उसके जन्मदिन कीजिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएंआप खुशियों के दीप जलाएंपरेशानी आपसे आंखे चुराएकृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं,मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
नटखट है नन्द का लाला,सबको इसने प्यार करना सिखाया,कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया।
वो है प्यारा, वो है दुलारा,वो है चितचोर, वो है मुरली वाला,वो है सबका प्यारा नन्द लाला।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार ,राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार ,लो आ गया जन्माष्टमी का त्योहार।