Happy Hartalika Teej 2024 Wishes : हरतालिका तीज के शुभ अवसर इन मैसेज से दीजिए शुभकामनाएं

Happy Hartalika Teej 2024 Wishes:- हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप अपनी सखियों और अपने रिश्तेदारों को बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो इन मैसेज, कोट्स के जरिए दे सकते हैं.

Happy Hartalika Teej 2024 Wishes

Happy Hartalika Teej 2024 Wishes

तीज व्रत रखा मैंने
बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ।
हो लंबी उम्र पति की
और हर जन्म मिले
एक दूसरे का साथ।

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

सखी तेरी चुनरी रहे लाल हमेशा, सदा रहे होंठों पर मुस्कान. हमेशा बरसे घर में माता पावर्ती और शिव जी का अशीर्वाद. यही दिल से दुआ है. हरतालिका तीज की शुभकामनाएं! 

सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक बार फिर आया हरतालिका तीज का त्योहार है. पेड़ों पर पड़ गए हैं झूले, गुझियों की भी बहार है. सबके दिलों में छाई ढेरों खुशियां और प्यार है. हरतालिका तीज की ढेरों बधाई! 

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

आज तीज का व्रत है रखा मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ. पति की हो लंबी उम्र और हर जन्म मिले उसका ही प्यार और साथ. हरतालिका तीज की ढेरों शुभकामनाएं! 

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

शंकर भगवान की बरसेगी आप सब पर कृपा, मिलेगा माता पार्वती का आशीर्वाद, जब मनाएं सब सखी-सहेलियां मिलकर हरतालिका तीज का त्योहार. हैप्पी हरतालिका तीज ! 

हरतालिका तीज व्रत है प्यार का,
दिल में श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

हरतालिका तीज है प्यार और खुशियों का व्रत. दिल में श्रद्धा और सच्चे विश्वास का व्रत. माथे पर बिंदिया और पैरों में हो बिछिया, हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया. Happy Hartalika Teej 2024 

इस तीज आपको अपना
मनचाहा वर मिल जाए
करो मां पार्वती से प्रार्थना
आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए।

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

चंदन की खुशबू और बादलों की हो फुहार, आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार. हरतालिका तीज की ढेरों बधाई ! 

Previous Post Next Post
close