Akshaya Tritiya Wishes in Hindi:- हेलो दोस्तों इस आर्टिकल मै हम अक्षय तृतीया के शुभकामनाएं और बधाई संदेश देखेंगे, इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने रिश्तेदारों, और दोस्तों को भेजें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
Akshaya Tritiya Wishes in Hindi
आप पर धन की बरसात हो
घर में लक्ष्मी का वास हो
जीवन में संकटों का नाश हो
परिवार में शांति का वास हो।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
धन्य धान, शांति सुख
हो उन्नति उत्कर्ष
मां लक्ष्मी जीवन में लाएं
मंगल और हर्ष।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
नोटों से जेब रहे हमेशा भरी
खुशियों की न रहे कभी कमी
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से
ख्वाहिशों की झोली रहे भरी।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
दिन रात बढ़ता रहे आपका कारोबार
परिवार में भरपूर मिले स्नेह और प्यार
सदा होती रहे आप पर धन की बौछार
शुभ हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे,
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें,
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए,
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो,
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन।
अक्षय तृतीया की बधाई।
कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार,
मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार।
अक्षय रहे सुख आपका,
अक्षय रहे धन आपका,
अक्षय रहे प्रेम आपका,
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका,
अक्षय तृतीया की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।